NEW DELHI संसद सत्र, 8वां दिन

NEW DELHI संसद सत्र, 8वां दिन- विपक्षी सांसद काली जैकेट पहनकर पहुंचे:मोदी-अडाणी पर नारेबाजी की राहुल बोले- अडाणी की जांच नहीं करा सकते मोदी संसद के शीतकालीन सत्र का गुरुवार को आठवां दिन है। विपक्षी सांसद काली जैकेट पहनकर संसद पहुंचे और गली-गली में शोर है, मोदी-अडाणी चोर हैं के नारे लगाए। संसद की पिछली 7 कार्यवाहियों में संभल हिंसा, मणिपुर हिंसा, किसानों की मांग का मुद्दा और अडाणी मामला सबसे ज्यादा चर्चा में रहा। विपक्षी सांसदों के साथ राहुल और प्रियंका गांधी भी शामिल हुए। विपक्षी सांसदों ने नारेबाजी करते हुए ये भी कहा- 'स्कूल देखो- अडाणी', 'सड़कें देखो- अडाणी', 'ऊपर देखो- अडाणी, नीचे देखो- अडाणी' के नारे लगाए। राहुल गांधी ने प्रदर्शन के दौरान कहा- आप (सरकार) कभी इन्वेस्टीगेशन कराओगे? आप करा सकते हो अपना ही इन्वेस्टीगेशन? मोदी जी, अडाणी जी की जांच नहीं करा सकते। क्योंकि मोदी, अडाणी की जांच कराएंगे तो अपनी ही जांच कराएंगे। मोदी और अडाणी दो नहीं, एक हैं।
कल यानी 4 दिसंबर को संसद परिसर में महिला सांसदों ने प्रियंका गांधी से मुलाकात के दौरान जय श्रीराम कहकर अभिवादन किया था। इसके जवाब में प्रियंका ने कहा था कि हम महिलाएं हैं। जय सियाराम बोलो, सीता को मत छोड़ो। चीन मुद्दे पर विपक्ष ने राज्यसभा से वॉकआउट किया था। विदेश मंत्री जयशंकर ने राज्यसभा में कहा था चीन के साथ LAC पर कुछ हिस्से को लेकर असहमति है, जिसे दूर करने के लिए भारत और चीन समय-समय पर बातचीत करते हैं। जयशंकर का बयान पूरा होने पर विपक्षी सांसदों ने उनसे स्पष्टीकरण की परमिशन मांगी, लेकिन धनखड़ ने इसे अस्वीकार किया। इस पर आपत्ति जताते हुए विपक्षी सांसद राज्यसभा से बाहर चले गए।
मथुरा से बीजेपी सांसद हेमा मालिनी ने कहा था- बांग्लादेश में हमारे हिंदुओं और हिंदू मंदिरों, खासतौर पर इस्कॉन और इस्कॉन भक्तों के साथ जो कुछ हो रहा है, उसे देखकर मैं बेहद दुखी और परेशान हूं। यह केवल विदेशी संबंधों का मुद्दा नहीं है, यह भारत में कृष्ण भक्तों की भावनाओं का मामला है।